• Wed. Feb 5th, 2025

‘मैं मरी नहीं हूं… बस हैंगओवर के खिलाफ जागरुकता फैला रही हूं’ उर्फी ने पूनम पांडे पर कसा तंज

ByICN Desk

Feb 4, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा आदमी अपनी मौत का तमाशा खुद ही बनाएंगे। ये लाइन एक्ट्रेस पूनम पांडे पर बिल्कुल फिट बैठती है। दरअसल, 2 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह फैली। खबर ये थी कि एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर के चलते निधन हो गया है। मौत की खबर मिलते ही सभी उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। लेकिन इस खबर से फैंस सदमे में थे। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि 32 वर्षीय एक्ट्रेस की डेथ इस तरह हो सकती है। इसी बीच कल यानी 3 फरवरी की सुबह एक वीडियो सामने आया जिसमें पूनम पांडे ने अपने जिंदा होने की खबर खुद दी। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ना शुरू कर दिया। जिसमें मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है।

आपको बता दें कि उर्फी जावेद अपने अजब-गजब फैशन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पूनम पांडे की फेक डेथ न्यूज का मजाक लेते हुए एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और बता रही हैं कि हैंगओवर होने पर भी इंसान मरा हुआ ही लगता है। दिलचस्प बात यह है कि पूनम पांडे की झूठी खबर का मजाक बनाते हुए उर्फी ने हैंगओवर पर ज्ञान दे दिया है।

दरअसल, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। फोटो में उर्फी सोकर उठी हैं और सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों मैं मरी नहीं हूं, सिर्फ हैंगओवर को लेकर लोगों में जागरुकता फैला रही हूं। जब आप ड्रिंक करते हैं तो आप जिंदा महसूस करते हैं। अगले दिन आप मरा हुआ महसूस करते हैं लेकिन असल में आप मरे नहीं हैं। माफ करें, मरा हुआ मरा नहीं है।’

बताते चले कि पूनम पांडे के इंस्टागाम पर उनकी पीआर टीम ने एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि पूनम पांडे की मौत हो गई है। लेकिन जब पूनम पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो जिंदा हैं और उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए किया था उसके बाद से बहुत से लोग उनपर तंज कसते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *