• Tue. Jul 22nd, 2025

‘दिसंबर से नहीं सोई हूं ब्रो…’ चहल की वाइफ धनश्री का छलका दर्द !

ByIcndesk

Jan 10, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस लगाया, जिसके बाद से ही उनके चाहने वाले टेंशन में आ गए है। बता दें कि चहल की वाइफ ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा कि दिसंबर से नहीं सोई हूं ब्रो…। फिलहाल तो धनश्री के चाहने वाले ये सोचने के लिए मजबूर हो गए है कि उन्हें ऐसा स्टेटस क्यों लगया। लेकिन युजवेंद्र चहल की वाइफ के इस दर्द के पीछे की वजह क्या है यह तो वही बता सकती हैं।

वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट से कुछ फैंस ये अंदाजा लगा रहा है कि वह संभवत: बीमार हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, वह इस दौरान एक टीवी शो में जरूर दिखाई दे रही हैं। धनश्री के पार्टनर सागर भी काफी मशहूर हैं। वह एक टीवी शो अनुपमा में भी आ चुके हैं। धनश्री की तरह वह भी कोरियाग्राफर हैं।

वहीं धनश्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि दिसंबर से सोई नहीं हूं। दरअसल, वह डांस शो की तैयारी में बिजी थीं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनकी स्लीपलेस नाइट की वजह यही है। वह डांस शो झलक दिखला जा के 11वें सीजन में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कोरियाग्राफर और डांसर-एक्टर सागर पारेख को पार्टनर बनाया है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *