आईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में जनवरी के पहले सप्ताह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। करीब 8 करोड़ 34 लाख रुपये का खर्च कर अगले साल 6 जनवरी तक इस काम को पूरा करने का कार्य नगर निगम ने एक एजेंसी को सौंपा है। इसमें सड़क, फुटपाथ और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का काम शामिल हैं। इसके अलावा करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये के खर्च पर इस इलाके में नई सीवेज और पेयजल की लाइन डाली जाएगी।
उद्यमी लंबे समय से इलाके में ड्रेनेज और सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। करीब 250 छोटे-बड़े उद्योग, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय इस इलाके में हैं। बारिश के दिनों में यह इलाका पूरी तरह पानी में डूब जाता है। पानी उद्योगों के परिसर में घुस जाता है। कुछ सड़कों पर सीवेज ओवरफ्लो होने के कारण सीवेज की गंदगी सड़क पर हमेशा पसरी रहती है। इलाके की करीब 40 साल पुरानी सीवेज और पेयजल लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। उद्यमियों ने कई बार सरकार और प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन दिया था।

