पंचायत व्यवस्था समाप्त होने के बाद गांवों के विकास की जिम्मेदारी प्राधिकरणों की है। ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। यह चेतावनी भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में दी।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं और गांवों के विकास को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर दिलदार अंसारी, कर्मवीर खारी, राहुल भाटी, ब्रजेश भाटी, प्रवीण चौहान, योगेश खारी, हरे प्रधान, सोनू शर्मा, मुनीम भाटी, चंद्रमल समेत अन्य मौजूद रहे।