• Sat. Feb 22nd, 2025

कानपुर IIT का विशेष सर्टिफिकेट कोर्स, डाटा साइंस के विशेषज्ञ बनाएगा; जानिए कौन कर सकता है आवेदन

Report By : ICN Network

आईआईटी कानपुर ने शुरू किया पायथन और क्यूएस-किट सर्टिफिकेट कोर्स, डाटा साइंस और मशीन लर्निंग में मिलेगा एक्सपर्ट प्रशिक्षण

आईआईटी कानपुर ने पायथन लैंग्वेज और क्यूएस-किट पर आधारित एक नया सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह कोर्स डाटा साइंस, डाटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग में गहरी विशेषज्ञता प्रदान करेगा। आवेदन 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं, और विलंब शुल्क के साथ 3 मार्च तक किए जा सकते हैं। यह कोर्स युवाओं के लिए करियर में नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

आईआईटी कानपुर ने पायथन और क्यूएस-किट सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया, डाटा साइंस और मशीन लर्निंग में विशेषज्ञता का मौका

आईआईटी कानपुर ने पायथन लैंग्वेज और क्यूएस-किट सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस कोर्स से डाटा साइंस, डाटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग में गहरी विशेषज्ञता हासिल की जा सकेगी। यह कोर्स पहली बार शुरू हो रहा है और इसके लिए आवेदन 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं, जो विलंब शुल्क के साथ 3 मार्च तक किए जा सकते हैं।

डाटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में पेशेवर विशेषज्ञों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही, डाटा साइंस को सीखने में मशीन लर्निंग और क्वांटम मैकेनिक्स के सिद्धांतों का उपयोग करने वाली क्वांटम कंप्यूटिंग का योगदान भी बढ़ा है। भविष्य में इन विशेषज्ञों की जरूरत और भी बढ़ने वाली है।

आईआईटी कानपुर का यह नया सर्टिफिकेट कोर्स इस अंतर को भरने में मदद करेगा। इस पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों को अत्याधुनिक एल्गोरिदम और वैज्ञानिक तरीकों से परिचित कराया जाएगा, ताकि वे डाटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग के लिए बड़े डाटा सेट को प्रभावी तरीके से कार्रवाई योग्य बना सकें।

इस पाठ्यक्रम के तहत डाटा साइंस (डीएस), डाटा एनालिटिक्स (डीए), मशीन लर्निंग (एमएल) और क्वांटम कंप्यूटिंग (क्यूसी) के लिए जरूरी पायथन और क्वांटम इंफार्मेशन साइंस किट (क्यूएस-किट) को डिजाइन किया गया है।
इसमें प्रोग्रामिंग प्रोजेक्ट भी शामिल हैं जिसमें व्यावहारिक डाटासेट और नंपी जैसे आधा दर्जन नए पायथन व क्यूएस-किट पैकेज की जानकारी भी दी जाएगी। इन सभी माडयूल की शिक्षा के लिए आनलाइन माध्यम से शाम और सप्ताह के आखिरी दो दिन में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

कौन कर सकता है आवेदन

यह सर्टिफिकेट कोर्स बीटेक, एमटेक के छात्रों, पीएचडी छात्रों, शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों, कंपनियों में काम कर रहे इंजीनियरों और वायरलेस इंजीनियरों के लिए उपलब्ध है।

अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को

अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम नरूआ की प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित होगी, जिसमें 691 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अपर श्रमायुक्त पीके सिंह ने बताया कि कक्षा 6 में 70 छात्रों और 70 छात्राओं के लिए कुल 140 सीटें और कक्षा 9 में 70 छात्रों और 70 छात्राओं के लिए कुल 140 सीटों के लिए परीक्षा होगी।

यह परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज और राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। अभ्यर्थियों का उपस्थिति सुबह 10 बजे तक अनिवार्य है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *