• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ से हटाए गए अवैध निर्माण

ByAnkshree

Dec 13, 2025
नूंह। प्रशासन ने दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के दोनों साइड अवैध रूप से बनाए गए ढांचों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन होटल और ढाबों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नूंह उपमंडल क्षेत्र के अंतर्गत की गई, जहां लंबे समय से बिना अनुमति चल रहे इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।

एसडीएम अंकिता पुवार के नेतृत्व में टीम सुबह साढ़े दस बजे मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल के साथ चौकी जयसिंहपुर प्रभारी महेश कुमार और एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारी और स्टाफ भी मौजूद रहे। टीम ने पहले ही अवैध निर्माणों का निरीक्षण किया और सभी को नोटिस दिया और आज शुक्रवार को जेसीबी मशीनों की मदद से इन पर पीला पंजा चलाया। प्रशासन ने साफ किया कि एक्सप्रेसवे किनारे बिना अनुमति कोई भी स्थाई अथवा अस्थाई निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने किसी भी प्रकार के विरोध या अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद था। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे ढांचों की पहचान कर कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे एक्सप्रेसवे किनारों को सुरक्षित और अवैध कब्जों से मुक्त रखा जा सके।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )