जीएमडीए बनवा रहा सर्विस रोड
द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगती सर्विस लेन का काम करीब 40 फीसदी पूरा हो गया है। सर्विस रोड बनने से द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर के कई सेक्टरों के लोगों के साथ बिल्डरों को भी लाभ मिलेगा। दिल्ली से खेड़कीदौला एनएच-48 तक द्वारका एक्सप्रेसवे को एलिवेटेड साथ स्थानीय वाहनों के सड़क का प्रावधान किया गया है। हालांकि, द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सर्विस रोड का प्रावधान नहीं है, जिससे आसपास के लोग प्रयोग कर सकते हैं। प्रदेश सरकार 15-15 किमी दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण करा रही है। द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ-साथ सेक्टर-81 से 115 तक यह सर्विस लेन बनानी है। सात मीटर की यह लेन दोनों ओर बनेगी। इस पर करीब 99 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जीएमडीए ने सर्विस लेन बनाने का काम पिछले साल शुरू किया था। सर्विस रोड से सेक्टर-102, 103, 104, 105, 106, 109, 110, 111, 112 और 113 समेत अन्य सेक्टरों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान मिसिंग लिंक को भी पूरा कराया जाएगा।

