• Wed. Jul 23rd, 2025

गाजियाबाद: अवैध दूतावास का खुलासा, फर्जी एम्बेसडर गिरफ्तार

Report By : Amit Rana, Bureau Chief, Ghaziabad
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। यूपी एसटीएफ के इस खुलासे ने खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। अवैध रूप से दूतावास चलाने वाले आरोपी के पास से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ फोटो के साथ विदेशी पासपोर्ट, विदेशी करंसी तथा विदेश मंत्रालय की मोहरें बरामद हुई हैं। बताया जाता है कि अवैध रूप से दूतावास चला रहे आरोपी के पास से 2011 में सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था उसके संबंध तांत्रिक चन्द्रास्वामी व आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से भी बताए जाते थे।

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने अवैध दूतावास का भंडाफोड़ कियायूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। कविनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस अवैध दूतावास का खुलासा किया है। पुलिस ने यहां से हर्ष वर्धन जैन पुत्र जे डी जैन निवासी केबी 45 कविनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। हर्षवर्धन किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica , Saborga, Poulvia ,Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल/ एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाडिय़ों से चलता है। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि हर्षवर्धन लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है । इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *