भारत में अवैध घुसपैठियों को 5 साल की जेल, 5 लाख रुपया जुर्माना, इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट लागूभारत में इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स ऐक्ट, 2025 1 सितंबर से लागू हो गया है. इस कानून के तहत नकली पासपोर्ट या बिना वीजा के भारत आने वालों को 7 साल तक की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. होटल, यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल को विदेशी नागरिकों की जानकारी देना अनिवार्य होगा.नया ऐक्ट पुराने चार कानूनों को रिप्लेस करता है. न्यूनतम सजा 2 साल और न्यूनतम जुर्माना 1 लाख रुपये तय किया गया है. अगर कोई विदेशी नागरिक बिना वैध पासपोर्ट या ट्रैवल डॉक्यूमेंट, जैसे बिना वीजा के भारत में प्रवेश करता है, तो उसे 5 साल तक की जेल या 5 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों दंड मिल सकते हैं.