• Mon. Jul 21st, 2025

UP-बहराइच में ICN की खबर का हुआ असर,कलयुगी माँ ने नाबालिग को बेचा था एक लाख में ,खबर के बाद हरकत में आई पुलिस,आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बहराइच में एक कलयुगी मां के द्वारा अपनी नाबालिग 14 साल की बेटी को एक लाख रुपए में बेचने और फिर मासूम के साथ दरिंदगी की खबर ICN पर प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसके बाद पुलिस ने आज सुबह सीतापुर निवासी आरोपी सर्वजीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त सर्वजीत वर्मा को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज रामगाव थाने के मेटुकहा बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। अभियुक्त सर्वजीत वर्मा सीतापुर के बिस्वा का रहने वाला है पुलिस ने अभियुक्त पर धारा 376/370/323 तथा पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

आपको बता दे अभी कुछ दिन पहले एक नाबालिग सगी बेटी को राम गांव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मां ने सीतापुर ले जाकर एक व्यक्ति के हाथ एक लाख में बेच दिया था जिसके बाद खरीददार ने मासूम के साथ एक हफ्ते तक दुष्कर्म किया था।मौका मिलने पर वापस घर भाग कर आई नाबालिग बेटी को फिर से उसी आदमी के पास भेजना चाहती जिसके बाद नाबालिग ने गांव वालो की मदद से देहात संस्था से संपर्क किया था और फिर संस्था ने पुलिस की मदद से नाबालिग को मां के चंगुल से आजाद कराया था और CWC के सामने पेश किया था, iCN ने मासूम के साथ हुई इस दिल दहला देने वाली घटना का प्रमुखता से प्रकाशन किया था।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *