• Fri. Dec 27th, 2024

मिस वर्ल्ड फिनाले में दिखेगा मेक इन इंडिया का इंपैक्ट,100 देशों में कार्यक्रम दिखाया जाएगा लाइव…

Report By : TANYA VERMA, ICN Network

दुनियाभर की 112 कंटेस्टेंट्स के बीच 71वें मिस वर्ल्ड 2023 का फिनाले आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। फिनाले सेंटर के जैस्मिन हॉलवे में आयोजित किया जाएगा, जहां एक साथ 25 हजार लोगों के बैठने की सुविधा है।

वहीं, फिनाले को 100 देशों में लाइव टेलीकास्ट किया जाने वाला है। 27 साल बाद भारत में हो रहे मिस वर्ल्ड फिनाले में मेक इन इंडिया के तहत भारतीय परिधानों को अहमियत दी गई है। इसके लिए डिजाइनर अर्चना कोचर ने कल्चरल मिनिस्ट्री से चर्चा की थी। वहीं भारत से फिल्ममेकर करण जौहर फिनाले के प्रजेंटर होंगे और नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ जैसे इंडियन कलाकार परफॉर्मेंस देंगे ।

मिस वर्ल्ड 2023 कॉन्टेस्ट को एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोड्यूस कर रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस के क्रिएटिव डायरेक्टर ट्रेवेलिन फिन हैं।। पिछले 5-6 महीनों से हम इस फिनाले की तैयारी कर रहे हैं। 3 दिनों के अंदर हम लोगों ने करण जौहर को फिनाले में बतौर होस्ट लॉक कर दिया था। उनके साथ मिस वर्ल्ड 2013 की विनर मेगन यंग भी फिनाले होस्ट करेंगी। मिस वर्ल्ड को ऑर्गेनाइज करने की तैयारी में दुनियाभर से लोग बुलाए गए हैं। भारत, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन, स्पेन जैसे देशों के लोगों की मेहनत नजर आएगी। कुल-मिलाकर 400-500 लोग इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

शो के क्रिएटिव डायरेक्टर ट्रेवेलिन फिन ने बताया है कि मिस वर्ल्ड पेजेंट के फिनाले से पहले देशभर की कंटेस्टेंट्स को कई अलग-अलग राउंड्स का सामना करना पड़ता है। इनमें ब्यूटी विद ए पर्पस, टैलेंट, स्पोर्ट्स, डिबेट शामिल हैं। इन सभी राउंड्स को पार करने वाली 5 टॉप कंटेस्टेंट्स को क्वेश्वन- आंसर (सवाल-जवाब) का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद विजेता की अनाउंसमेंट की जाती है। इस पेजेंट में ब्यूटी विद ए पर्पस राउंड बेहद खास होता है।

इस राउंड की शुरुआत सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने देशों में करते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स को एक सामाजिक मुद्दे और जन कल्याण के क्षेत्र में काम करने के लिए लक्ष्य बताना होता है। हर कंटेस्टेंट को अपने देश में ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ वीडियो शूट कराना होता है, जिसे ज्यूरी के सामने पेश किया जाता है। ज्यूरी को जिस भी कंटेस्टेंट्स का काम सबसे बेहतरीन लगता है, उसे इस राउंड में जीत मिलती है। पेजेंट के बाद मिस वर्ल्ड टीम उनके पर्पस में मदद करती है।

एंडेमोल शाइन के क्रिएटिव डायरेक्टर फिन ने बताया कि ये शो भारत में सोनी लिव पर लाइव दिखाया जाएगा। वहीं 100 से भी ज्यादा देशों में ये कॉन्टेस्ट लाइव प्रसारित किया जाएगा। भारत में ये कॉन्टेस्ट आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इसका आयोजन किया जाएगा। इस बार मिस वर्ल्ड की टीम को डॉना ने कोरियोग्राफ किया है। डॉना इस फ्रेंचाइजी के साथ पिछले 30 सालों से जुड़ी हुई हैं।

शान, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ करेंगे फिनाले करेंगे प्रफारमेंस

फिन ने शो के दौरान परफॉरमेंस को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया, ‘मिस वर्ल्ड के फिनाले में सिंगर शान परफॉर्म करेंगे। उन्होंने इस कॉन्टेस्ट के लिए ओरिजिनल सॉन्ग बनाया है। शान के इस गाने में कंटेस्टेंट्स रैंप वॉक करेंगी, जिसके कॉस्ट्यूम अर्चना कोचर ने डिजाइन किए हैं। इसके अलावा टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ भी परफॉर्म करेंगे। ‘इंडिया जीतेगा’ नाम का गाना अभी से सुर्खियों में है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *