बांदा में जिला अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए ओवरलोड ट्रक, यमुना पुल की रेलिंग तोड़कर लटका डंपर 12 घंटे जाम लगा रहा मरम्मत के लिए कई महीनो से बंद पड़े यमुना पुल को,अभी एक हफ्ते ही हुए था ।आवा गमन चालू हुए।
यमुना पुल में दिखाई दिया रफ्तार का कहर,रेलिंग तोड़कर डंपर लगभग 200 मीटर की ऊंचाई पर लटक गया,जिसके चलते 12 घंटे तक बांदा कानपुर मार्ग बाधित रहा, हादसा देखकर पुल पर वाहन चालकों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई, लोगों की मदद से डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला गया, जो मौका देखकर वहां से भाग निकला, लगभग 6 किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लगी रही, 2 क्रेन लगाकर कड़ी मशक्कत से घंटो बाद डंपर को बाहर निकाला जा सका। तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट यमुना पुल में हादसा हुआ ।