• Fri. Oct 18th, 2024

दिसंबर 2023 में काशी विश्वनाथ मंदिर में अचानक कम हुई दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या,जानिए क्या है कारण…

Report By : ICN Network Banaras (UP)

काशी विश्वनाथ बनारस में दर्शन करने वालों भक्तों की संख्या में बड़ी गिरावट आई हैं। जहां देव दीपावली वाले नवंबर महीने में सैलानियों की आमद के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए थे। दिसंबर में कोहरे से ट्रेन और विमान सेवा बाधित होने के कारण महज 11 लाख तीन हजार 618 पर्यटक ही वाराणसी पहुंचे हैं। इससे पहले नवंबर महीने में एक करोड़ 70 लाख सैलानी काशी पहुंचे थे। हालांकि दिसंबर में काशी विश्वनाथ मंदिर में 55 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे ।

पर्यटन विभाग के मुताबिक पर्यटकों की संख्या में कमी ठंड और कोहरे से आवागमन प्रभावित रहने की वजह से हुई। जनवरी के अंतिम सप्ताह से देसी-विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। फरवरी माह से इसमें और तेजी आएगी। टूर ऑपरेटरों के मुताबिक विदेशी पर्यटक काशी में ठहर रहे हैं। जबकि एनआरआई तीन दिन अयोध्या और सात से दस दिन काशी में ठहर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में काशी आने के लिए करीब 30 हजार एनआरआई व विदेशी पर्यटकों ने बुकिंग कराई है। अधिकारियों का कहना है कि कोहरे और ठंड की वजह से सैलानियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन फिर पर्यटक बड़ी संख्या में वाराणसी आ रहे हैं। सबसे अच्छी बात है ,कि विदेशी मेहमानों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *