Report By : Rishabh Singh, ICN Network
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटावा में रैली को संबोधित किया। पीएम ने मंच से मुलायम सिंह यादव को याद किया। इसके साथ ही शिवपाल यादव की चुटकी ली। पीएम ने कहा मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है, जब संसद का सत्र चल रहा था। मुलायम सिंह ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं।
नेताजी हमारे बीच नहीं है, लेकिन संयोग से उनके सगे भाई भाजपा को जीताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई।
पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दी है। 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद है।
10 साल पहले 2014 में बतौर गुजरात सीएम मोदी भरथना इलाके में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। यूपी में पीएम 35 दिन में 11 रैलियां और 8 रोड शो कर चुके हैं। इटावा से भाजपा ने रामशंकर कठेरिया को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे से है।
पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहजादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था, लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद। इतना ही नहीं, 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया। पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया।
ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो। इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था। मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था।
देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा के, कांग्रेस के लोग इसको भी बदनाम करते थे। खुद चोरी चुपके टीके लगवाते थे, लेकिन टीवी पर लोगों को भड़काते थे, ताकि हाहाकार फैले और पाप मोदी के माथे पर लगे।
इस इलाके में आकर मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है, जब संसद का सत्र चल रहा था और संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह भाषण के लिए खड़े हुए। मुलायम सिंह ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेता जी हमारे बीच नहीं है लेकिन संयोग से उनके सगे भाई भाजपा को जीताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई।
मंच पर सुब्रत पाठक और जयवीर सिंह भी मौजूद मंच पर इटावा से डॉ रामशंकर कठेरिया, मैनपुरी से जयवीर सिंह, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत और कन्नौज से सुब्रत पाठक मौजूद हैं।