• Sun. Dec 22nd, 2024

फतेहपुर में प्रेमिका पर गंदी नजर रखने से नाराज प्रेमी ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)

यूपी के फतेहपुर में दोस्त की प्रेमिका पर गंदी नजर रखने पर प्रेमी युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ अपने ही दोस्त की हत्या कर लाश को छिपाने के लिए नहर की झाड़ियों में फेंक दिया था।हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंद्रों से चक काजीपुर जाने वाली नहर में एक अज्ञात युवक का हत्या युक्त शव पड़े होने की जानकारी चौकीदार ने थाना पुलिस को दिया था।मृतक की फोटो सोशल मीडिया में देखकर मृतक के पिता राज किशोर शुक्ला निवासी सिधवा थाना ललौली ने कृपांशु शुक्ला उर्फ सत्यम के रूप में करते हुए शिनाख्त किया।

पिता की तहरीर पर पुलिस ने 5 पर मुकदमा दर्ज कर किया तहकीकात

इस मामले में पिता की तहरीर पर मनोज कुमार द्विवेदी,पिल्लू तिवारी,संजू तिवारी,अरुण तिवारी और गोपाल तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।विवेचना के दौरान मृतक का दोस्त केशन चन्द्र उर्फ किशन चन्द्र प्रजापति निवासी सिंधाव का गांव के एक लड़की से प्रेम प्रंसग चल रहा था।मृतक युवक कृपांशु शुक्ला दोस्त की प्रेमिका पर गंदी नजर रखने लगा था।थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी केशन चन्द्र उर्फ किशन चन्द्र प्रजापति को पकड़कर पूछताछ किया तो आरोपी ने बताया कि मेरा दोस्त मेरी प्रेमिका पर गंदी नजर रखने लगा था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।यह बात प्रेमिका ने जब बताई तो मैंने अपने गांव के एक दोस्त आशीष कुमार पासवान 20 वर्ष के साथ मृतक दोस्त को बाइक से लेकर सिंधाव नहर कोठी के पास पहले साथ में शराब पिया और उसके बाद गमछे गला घोंटकर हत्या कर दिया।शव की पहचान न हो इसके लिए ईंट से सिर को कूचकर सुखी नहर में फेंक दिया था।

दोस्त से मिले धोखे से आहत होकर युवक ने उठाया हत्या का कदम

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक से कड़ी पूछतांछ किया गया तो उसने बताया कि जब प्रेमिका ने बताया कि मेरा ही दोस्त कृपांशु शुक्ला उस पर लाइन मार कर उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह रहा है तो मैन कृपांशु को समझने का कई बार प्रयास किया लेकिन जब दोबारा उसने वही हरकत किया तो मैंने अपने दोस्त आशीष के साथ मिलकर कृपांशु शुक्ला को समझने के लिए बुलाया था और शराब भी पी गयी थी लेकिन जब वह नहीं माना तो उसकी हत्या कर दिया।

आला कत्ल बरामद कर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले के खुलासे के लिए उन्होंने SOG सहित थाना पुलिस की टीमें लगाई जिसमें पुलिस की गंभीरता से मामले का जल्द खुलासा हो सका,थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट और बाइक को बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *