घाटमपुर के रहमपुर गांव में खेत किनारे किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।वही सुबह जब ग्रामीणों ने किसान का शव खेतो में पड़ा देखा तो इस घटना की सूचना परिजनो व पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के दौरान मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनो ने मुताबिक़ फसल अन्ना मवेशी चर गए थे, जिसके चलते किसान कई दिनों से परेशान रह रहा था।
साढ़ थाना क्षेत्र अमौर गांव के रहने वाले हाल मुकाम रहमपुर गांव के रहने वाले रामप्रसाद खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। घर पर पत्नी पुष्पा रहती थी, दोनो बेटे मनीष और सोनू सूरत में रहकर प्राईवेट नौकरी करते है। एक बेटी की शादी कई वर्ष पहले हो चुकी है। पत्नी पुष्पा ने बताया कि उनके पति देर शाम रोज की तरह खाना खाकर घर से खेत में लेटने जाने को निकले थे। उन्होंने बताया कि बीते दिनो अन्ना मवेशियों ने खेत में बोई पालक की फसल चर डाली थी, जिसके चलते वह कई दिनों से परेशान रह रहे थे। पत्नी ने बताया की उनके पति रामप्रसाद बटाई में खेत लेकर किसानी का काम करते थे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने किसान का शव खेत में बने मचान पर पड़ा देखा,तो परिजनो और पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर परिजन पहुंचे तो पास में डाई के साथ शराब और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल पड़ी मिली थी। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।