• Tue. Mar 11th, 2025

कानपुर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने दल-बल के साथ कराया नामांकन

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी दलबल के साथ नामांकन करने पहुंचे। प्रस्तावक व समर्थकों के साथ नामांकन कक्ष की ओर जाने लगे तभी एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह व कलेक्ट्रेट गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। सिर्फ पांच लोगों को ही अंदर जाने को कहा। दोनों पक्षों में काफी बहस हुई। इसी बीच प्रत्याशी रमेश अवस्थी, प्रकाश पाल, विधायक महेश त्रिवेदी, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्रिपाठी अंदर चले गए।

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आदेश का हवाला देते हुए उन्हें रोके रखा। करीब 10 मिनट बाद वह भी अंदर गए, मगर कुछ देर बाद ही लौट आए। उन्होंने बताया कि दूसरे सेट के नामांकन में अंदर जाएंगे। करीब आधे घंटे बाद वह तीन अन्य के साथ अंदर गए। हालांकि प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष तक जाने के लिए कई समर्थकों की बैरियर के पास और कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिसकर्मियों से कहासुनी हुई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *