Report By : ICN Network (kanpur)
जिस दिन घर से बारात निकालनी थी और दुल्हन लेकर वापस आना था। उसी दिन रिश्तेदार बारात में शामिल होने के लिए तो आए लेकिन उन्हें युवक की अर्थी में शामिल होना पड़ा।कानपुर में एक युवक ने शादी के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बर्रा के रहने वाले 28 साल के विजय निषाद की शादी रायबरेली की रीमा से तय हुई थी। 4 तारीख को विजय की बारात जानी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं। इस बीच खबर मिली की दूल्हे ने नजीराबाद थाना क्षेत्र के एक कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है।
बर्रा के बनपुरवा में रहने वाला विजय निषाद गड़रियनपुरवा में ट्रक बॉडी मेकर्स शॉप पर काम करता था। गड़रियन पुरवा में काम करने की वजह से विजय ब्रह्मांनगर में एक हिस्ट्रीशीटर के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। विजय की शादी रायबरेली के डलमऊ निवासी रीमा से तय हुई थी, रविवार को यानी 4 फरवरी को उसकी बारात जानी थी। घर में रिश्तेदारों की भी जमघट लगी थी। इसी दौरान शनिवार देर शाम सात बजे विजय अपने भांजे सेजल के साथ घूमने के लिए कहकर निकला था। लेकिन उसने भांजे को तो भेज दिया लेकिन खुद कभी वापस नहीं आया बल्कि कुछ ही देर बाद उसकी आत्महत्या की खबर आई।
परिजनों का कहना है कि आखिर कौन था, जिसकी कॉल आने के बाद विजय को घर जाने की बात कहकर रास्ते में ही छोड़कर चला गया था। कॉल डिटेल से इसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। इससे कि विजय को अगर कोई शादी के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था, तो उसे जेल जाना चाहिए।