• Thu. Mar 13th, 2025

महाराष्ट्र में सीएम योगी ने रैली में कहा आज कोई दुश्मन देश अतिक्रमण नहीं कर सकता

Report By : Rishabh Singh,ICN Network

सीएम योगी ने बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में कहा- आज कोई दुश्मन देश भारत की सीमा में अतिक्रमण नहीं कर सकता। नक्सलवाद, आतंकवाद समाप्त हो गया। अब पटाखा फूटने पर पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं। उसे पता है, नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता नहीं। यह कांग्रेस के समय का भारत नहीं कि कोई थप्पड़ मारता था तो कहते थे रुक जाओ, कहीं माहौल खराब न हो जाए। अब कोई थप्पड़ मारेगा तो नया भारत जोरदार घूसे से उसका जबड़ा तोड़ने की ताकत रखता है।

सीएम ने कहा-हिंदुओं को अपमानित करने के लिए इन लोगों ने क्या कुछ नहीं किया। यह वही कांग्रेस है, जिसने राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया था। हिंदुओं को अपमानित करने के लिए हिंदू आतंकवाद का शब्द भी बनाया।

इधर, सपा ने फतेहपुर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को टिकट दिया है। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति से होगा।

दिल्ली से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा बुधवार को अमेठी पहुंचे। उन्होंने गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। चर्चा है कांग्रेस आज रायबरेली-अमेठी से प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। इन दोनों सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है।

राम मंदिर संकेत है कि एकजुट होकर कार्य करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी

सीएम योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन जन्मभूमि से आया हूं। रामजन्मभूमि आंदोलन में महाराष्ट्र के भाजपा व शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और सफलता मिली। पीएम मोदी के प्रयास व सभी के सहयोग से अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है। यह मंदिर भव्य भारत के राष्ट्र मंदिर का चित्रण प्रस्तुत करता है। राम मंदिर इस बात का संकेत है कि हम एकजुट होकर कार्य करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

योगी बोले- जातीय जनगणना का झुनझुना पकड़ाया

योगी ने कहा- कांग्रेस ने बोला था कि मालेगांव विस्फोट में योगी आदित्यनाथ का भी नाम होगा। हम सीबीआई रेड कराएंगे। हमने कहा कि प्रमाण के साथ भेजना।

सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गुमराह करने के लिए जातीय जनगणना का झुनझुना पकड़ाया है। इसके माध्यम से यह हिंदू जातियों को लड़ाएंगे। हिंदू लड़ने लग जाएगा तो आपके हक को मुसलमानों को देंगे। फिर भारत के इस्लामीकरण – तालीबानीकरण की रूपरेखा कांग्रेस तैयार कर देगी। मजहब के आधार पर फिर से बंटवारा नहीं होने देना है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *