Report By: SHARIK NAWAZ MAHOBA-UP
महोबा में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी युवक एक लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पीड़िता का सगा जीजा युवती को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए धमका रहा है। पीड़िता और उसके परिवार ने मामले की शिकायत कोतवाली में भी की मगर कोई कार्यवाही न होने पर पूरा परिवार एसपी की चौखट पर शिकायत लेकर पहुंचा।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। जहां रहने वाली युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। बताया जाता है कि विवाह के पूर्व पीड़िता का कुलपहाड़ कस्बे में रहने वाले युवक अर्जुन से प्रेम प्रसंग हो गया था जिसने उसके कई अश्लील वीडियो बना लिए थे। युवती का दो माह पूर्व विवाह हुआ है ऐसे में वह अपना खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर चुकी थी मगर आरोप है कि उक्त युवक युवती के विवाह के बाद से उसे ब्लैकमेल करने लगा। बनाए गए अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता और उसके परिवार से एक लाख रुपए की मांग कर डाली। पीड़िता बताती है कि उसने तमाम मिन्नतें युवक से की लेकिन वह पैसे ना देने पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा। इसी दरमियान युवक ने सभी फोटो और वीडियो पीड़िता के सगे जीजा को भेज दिए लेकिन यहां रिश्तो की मर्यादाओं को जीजा ने भी तार तार कर डाला और उक्त अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने आपबीती अपने माता-पिता और भाई को जब बताई तो सभी के होश उड़ गए। परिवारीजनों ने जीजा से इस बाबत बात की तो वो भड़क उठा और युवती के अश्लील फोटो वीडियो को इंस्टाग्राम में अपलोड कर वायरल कर दिया। यहीं नही पीड़िता की बहन ने इस बात का विरोध करने पर उसे भी ससुराल से मारपीट कर भगा दिया। इस घटना से नवविवाहित युवती के वैवाहिक जीवन में ही आग लग गई और ससुराल के लोगों ने उसे भी मायके वापस भेज दिया।
इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। ऐसे में आरोपी युवक अर्जुन सहित जीजा राकेश के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जबकि दोनों आरोपी राजीनामा का दबाव पीड़िता और उसके परिवार पर बना रहे हैं। पीड़िता बताती है कि उक्त युवक कॉलेज में उसके साथ पढ़ता था तभी दोनो में मित्रता हो गई और उसने उसके अश्लील वीडियो बना लिए और अब ब्लैकमेल किया जा रहा है। वहीं जीजा ने शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर डाले। पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है इसलिए आज एसपी कार्यालय में आकर शिकायत की है ।