नोएडा सेक्टर-99 के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने महिला को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। सेक्टर-39 पुलिस को दी शिकायत में गार्डन ग्लोरी सोसाइटी निवासी महिमा भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार शाम तीन बजे के करीब वह ऑटो से सेक्टर-45 से डीएफएफ मॉल जा रही थीं। उसी समय सेक्टर-99 के गेट नंबर दो के पास बाइक सवार दो युवक ऑटो के बराबर में आए और महिमा के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। महिला के साथ हुई लूट के मामले में जो घटना सामने आई है साथ तौर से उसमें महिला का साहस दिखाई पड़ रहा है किसने लुटेरों से खुलेआम मोर्चा लिया।