• Wed. Oct 16th, 2024

नोएडा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने फूल मंडी फेस-2 अंतर्गत स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व मॉनीटरिंग रूम का किया गया निरीक्षण

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य निरंतर जनपदीय भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर द्वारा 13-गौतमबुद्धनगर संसदीय क्षेत्र में पहुंकर स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व मॉनीटरिंग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 13-गौतमबुद्धनगर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल 2024 को मतदान हुए थे, जिसके उपरान्त सभी पोल्ड ईवीएम को फूल मंडी फेस-2 नोएडा स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया, जिसकी सुरक्षा तीन परतों में पुलिस बल व अर्ध सैनिक बलों के द्वारा की जा रही हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा भी फूल मंडी फेस-2 नोएडा का निरंतर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी

द्वारा फूल मंडी फेस-2 नोएडा में बनाये गये स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व पार्टी एजेन्टों के मॉनीटरिंग रूप का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों से सुरक्षा सम्बंधित जानकारी प्राप्त की और अतिथि/आवागमन रजिस्टर भी चैक किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि स्ट्रांग रूम सुरक्षा के लिए 64 कैमरे स्थापित है, जिसमें विधानसभा नोएडा-61 के लिए 17 कैमरा, दादरी-62 के लिए 17 कैमरा, जेवर-63 के लिए 15 कैमरा एवं गैलरी व आउटडोर के लिए 15 कैमरा स्थापित है। उन्होंने बताया कि 14 पांइट पर 52 पुलिसकर्मी तैनात है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम कक्ष के बाहर फायर उपकरण स्थापित है एवं 02 फायर टेंडर उपलब्ध है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम का चहुंमुखी निरीक्षण करते हुए कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होनें कन्ट्रोल रूप में सीसीटीवी स्क्रीन पर दिख रहे सभी कैमरों की जानकारी ली व क्रमवार सभी कैमरों की जांच की। उन्होनें कन्ट्रोल रूम में विद्युत व्यवस्था का अवलोकन करते हुये निर्देशित किया कि बिजली की आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित की जाये, जिसके लिए जनरेटर एवं इनवर्टर से बिजली आपूर्ति ससमय सुनिश्चित की जाये। सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के बाद उन्होने पार्टी एजेन्टों के मॉनिटरींग रूप का निरीक्षण किया एवं राजनीतिक पार्टियों के एजेन्टों से वार्ता की गयी। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनसे सुरक्षा संबंधित एवं मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित अन्य वार्ता की। जिस पर पार्टी ऐजेन्टों ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है और यहां स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग की शत प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के उपरान्त कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व मे फूल मंडी फेस-2 नोएडा में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सम्बंधित सभी कार्य सन्तोषजनक हैं।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, जाइंट सीपी बबलू कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिला अधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्र, उप जिला अधिकारी सदर वेद प्रकाश पाण्डेय एवं संबन्धित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *