• Mon. Dec 23rd, 2024

प्रताप गढ़ में पिता ने हेलीकॉप्टर से की बेटी की विदाई सपना किया साकार …

Report By : TANYA VERMA ,Pratap Garh (UP)

प्रतापगढ़ ज़िले की पट्टी तहसील के उपाध्यायपुर ग्राम निवासी कृपाशंकर तिवारी ने अपनी बेटी शिवा की वैवाहिक विदाई हेलीकॉप्टर से की। शिवा की शादी सुल्तानपुर स्थित शंकरगढ़ के रहने वाले सत्यप्रकाश पांडेय के सुपुत्र के सतीश पांडेय से संपन्न हुई जो अहमदाबाद स्थित एक बड़ी कंपनी में बतौर सीनियर इंजीनियर कार्यरत हैं। विवाह समारोह का आयोजन प्रतापगढ़ स्थित रानी राम प्रिया गार्डन में किया गया था। विवाह संपन्न होने के बाद कृपाशंकर तिवारी ने अपने पैतृक गाँव उपाध्यायपुर से अपनी बेटी शिवा को हेलीकॉप्टर में बिठाकर विदा किया। हेलीकॉप्टर में दुल्हन के साथ दूल्हा और ननद भी मौजूद थीं। इस दौरान हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों में बेहद उत्सुकता देखने को मिली। लोग दूर-दूर से हेलीकॉप्टर देखने के लिए जुटे हुए थे।

हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से पहले प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा भारी तादाद में तैनात पुलिस फ़ोर्स, दमकल और अन्य विभागों के सम्बन्धित पदाधिकारियों ने हैलीपैड स्थल को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था। आपको बता दें कि कृपाशंकर तिवारी मुंबई से प्रकाशित “अभ्युदय वात्सल्यम्” पत्रिका के प्रधान सम्पादक हैं, वहीं उनके सुपुत्र आलोक रंजन तिवारी, इटरनल कॉर्पोरेट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ हैं। हेलीकॉप्टर से विदाई के दौरान विवेक मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा, राम सिंहासन तिवारी, ओम मिश्रा, सत्य नारायण तिवारी और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *