Report By : Shariq Khan kanpur (UP)
राहुल गाँधी की 39वी भारत जोड़ो न्याय यात्रा उन्नाव के रास्ते कानपुर मे पहुची ये यात्रा झाड़ीबाबा पड़ाओ से हो कर घंटाघर चौराहे पहुची जहा राहुल गाँधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की नफरत के बाजार मे प्यार की दुकान खोलनी है उसके बाद राहुल ने कहा की ये देश अपनेपन का हैं, मोहब्बत का हैं, अगर आप कमज़ोर और पिछडी जाती के हैं तो आपको इस देश में न्याय नहीं मिलेगा, पुलिस आपको न्याय नहीं देगी, सरकार आपको न्याय नहीं देगी, देश में 90 आबादी पिछड़े, दलित और आदिवासी की हैं
मीडिया संस्थानों, कॉर्पोरेट घरानो में कोई दलित, पिछड़ा शामिल नहीं, न्याय पालिका में भी आपकी उपस्थिति नहीं, जाती गड़ना और फाइनेंसियल सर्वे देश के लिए ज़रूरी तभी आप जान सकेंगे देश का लगभग पूरा पैसा अडानी, अंबानी और टाटा, बिड़ला के पास,पेपर लीक होते हैं, सरकारी भर्ती नहीं हो रही, अग्निवीर से भला नहीं होगा, आप चिल्लाते रहेंगे आपको रोज़गार इस देश में नहीं मिलेगा, नरेंद्र मोदी नहीं चाहते देश के गरीब, पिछड़े, आदिवासी आगे बढ़े, राम मंदिर में दलित राष्ट्रपति में को नहीं जाने दिया,मै आपसे कहने आया जाती गढ़ना ज़रूरी हैं तब 90 प्रतिशत लोगों का भला होगा, आपका भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आये आपका धन्यवाद, मोहब्बत की दुकान खोलिये।