• Fri. Jul 25th, 2025

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में चालक का नाम ‘फ्रॉड सेल’ और पिता का नाम ‘पेमेंट मत कर’

परिवहन विभाग की अधिकांश सेवाओं में अब आरटीओ कार्यालय के हस्तक्षेप को खत्म कर दिया गया है। इसमें लर्निंग लाइसेंस भी शामिल है। लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदक को सारथी पोर्टल पर आवेदन की करना होता है। इसमें आधार कार्ड ही इकलौता दस्तावेज है।

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के आनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने की प्रक्रिया में तरह-तरह के प्रकरण सामने आ रहे हैं। इसके बाद लोग कभी साइबर कैफे तो कभी आरटीओ तो कभी एआरटीओ के दफ्तर का चक्कर लगाते घूम रहे हैं। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने एनआइसी से इसकी जांच करके रिपोर्ट मांगा है और इन खामियों को दूर करने का निर्देश दिया है।

ताजा प्रकरण फतेहपुर के धीरेंद्र कुमार है, उनके आधार कार्ड में नाम सही है, युवक ने लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब फाइनल प्रिंट चेक किया तो अवाक रह गया। डीएल में आवेदक के नाम की जगह पर फ्रॉड सेल (FROUD SALE और पिता राम आसरे की जगह पर PAYMENT MAT KAR ASRE दर्ज मिला। तीन महीने तक आरटीओ और साइबर कैफे के चक्कर लगाने के बाद आवेदक ने अब आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत किया है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *