Report By-Deepak Kumar Pandey Banda(UP)
यूपी के बांदा में मंडलाआयुक्त एवं जिलाधिकारी ने सिमौनी धाम मेले का किया निरीक्षण प्रदर्शनी का किया शुभारंभआयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज सिमौनी धाम मेला में आयोजित बृहद किसान मेला/गोष्ठी/प्रदर्शनी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी तथा सूचना एवं जनसंम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रदर्शनी एवं ई-डिजिटल गर्वनेन्स प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
मंडला आयुक्त ने बृहद किसान मेला/प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बडी संख्या में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण अंचल में लगायी गई यह प्रदर्शनी सीधे ग्रामीणों को कृषि से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए अति उपयोगी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय बढाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अन्तर्गत 15वीं किश्त की धनराशि किसानों दिये जाने के साथ उन्नतशील बीज वितरण एवं उत्पादकता बढाने हेतु समय-समय पर सिंचाई एवं उर्वरकों की उपलब्धता करा रही है।

जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने किसानों से कहा कि कृषि की नई तकनीक का उपयोग करते हुए खेती करें और जैविक खादों व बर्मी कम्पोस्ट खाद का अपनी फसल उत्पादन में उपयोग करें, क्योंकि रसायनिक खादों के उपयोग से अनेकों प्रकार की गम्भीर बीमारियां पैदा होती हैं। उन्होंने किसानों की आय को बढाने के लिए खेती-किसानी के साथ दुग्ध उत्पादन, मछली पालन, बागवानी आदि करके अपनी आय में बढोत्तरी कर सकते हैं।
आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने साइंस विजन के अन्तर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी का गहनता से निरीक्षण किया, इस प्रदर्शनी के द्वारा खाद्य पदार्थों मे मिलावट की जांच, एग्रोफार्मिंग, गणित से सरल उपयोग, जल परीक्षण एवं गुणवत्ता जागरूकता, हाडड्रोपोनिक्स तथा सांइस माॅडल एक्स्पो का अवलोकन करते हुए लोगों को विज्ञान एवं तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सूचना एवं जनसंम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ई-डिस्ट्रिक गवर्नेश पदर्शनी के माध्यम से आॅनलाइन संचालित योजनाओं के बारे में तथा डिजीलाकर बनवाये जाने, मतदाता जागरूकता के द्वारा मतदाता बनने हेतु पंजीकरण की सुविधा प्राप्त करने की सुविधा प्रदर्शनी में दी जा रही है, जिसका लाभ प्राप्त करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा, उप जिलाधिकारी बबेरू श्री नमन मेहता, संयुक्त निदेशक कृषि एवं उप निदेशक कृषि, कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 देव कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।