• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UP-बाँदा में LLB की छात्रा ने शादी से किया इंकार, परिचित ने छात्रा का गला रेतकर किया लहुलुहान,पुलिस ने किया केस दर्ज

यूपी के बाँदा में भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहाँ मामा के लड़के ने शादी के लिए मना करने पर अपनी बुआ की बेटी के उपर चाकू से वार कर दिया जिससे युवती का गला कट गया युवती द्वारा शोर मचाने पर परिजन आये और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रिफर कर दिया युवती अपने मामा के यहाँ रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

आपको बता दें कि मामला शहर कोतवाली के डीएम कालोनी का है जहाँ अपने मामा के यहाँ रहकर युवती एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी आज शाम युवती के मामा का लड़का उसके पास आया और उस पर शादी का दबाव बनाने लगा युवती द्वारा मना करने पर युवक ने चाकू से युवती के गले मे वार कर दिया अचानक हुए इस हमले से युवती अनजान थी चाकू का पहला वार युवती के गले मे लगा जिससे युवती के गले मे जख्म हो गया युवक द्वारा दूसरा वार करने से पहले युवती उससे भीड़ गई और शोर मचाने लगी शोर सुनकर युवक वहाँ से भाग गया और परिजन वहाँ पहुँच गए और आनन फानन में युवती को जिला अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रिफर कर दिया युवती हालात अब ठीक है और वो खतरे से बाहर है

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम को युवती के परिजनो द्वारा जिला अस्पताल लाया है जानकारी करने पर ये पता चला कि युवती अपने मामा के यहाँ रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी और प्रथम वर्ष की छात्रा थी युवती के सगे मामा का लड़का जो खुद भी एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है उसके सुने घर मे युवती के पास आया और उसपर शादी का दबाव बनाने लगा युवती द्वारा मना करने पर उसने चाकू से युवती पर वार कर दिया जिससे युवती का गला कट गया युवती का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है और उसकी हालत अब सामान्य इस प्रकरण में मामला पंजीकृत कर युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *