Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
एक ही समुदाय के दो पक्षों में एक मामूली सी कहा सुनी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया,की दोनों ओर से पुरुष महिलाएं हाथों में लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के ऊपर हमलावर हो गए।एक दूसरे ने जमकर पत्थर बाजी भी की है।मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दे दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।पुलिस ने दोनों पक्षों पर कानूनी करवाई की है।
बिजनौर।थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के नूरपुर रोड पर एक ही समुदाय के दो गुटों मे सड़क पर जमकर चली लाठियां और पत्थर बाजी।लाठियां और पत्थर बाजी का लाइव वीडियो हुआ वायरल।काफी देर तक हुई जमकर मारपीट व पत्थर बाजी।पत्थर बाज़ी में तीन लोग हुये घायल।काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर कराया मामला शांत।
राहगीरो ने रोड पर मारपीट का वीडियो भी बनाया,जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दोनों पक्षों में नल के पानी को लेकर पहले कहा सुनी हुई,और उसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए,और एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करने लगे।इतना ही नहीं एक दूसरे पर पत्थर बाजी भी की है।उधर सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले को शांत करा कर कानूनी कार्रवाई कर दी है।