Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
यूपी के बिजनौर में खेत पर गन्ना छील रही दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला।अपने आप को घिरा देख महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार से मुकाबला किया।
एक महिला ने हाथ में कसला और दूसरी महिला ने हाथ में गन्ना लेकर गुलदार से भिड़ गई,और गुलदार से अपनी जान बचाई
जबकि गुलदार ने महिलाओं पर हमला करके घायल कर दिया था।दोनों महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर उनका उपचार कर डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया।
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव कुंडीपुरा के खेत में दो महिलाएं गन्ना छील रही थी,उसी समय वहां पर गुलदार आ गया और गुलदार ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। जिसमें महिला घायल हो गई।लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोनों महिलाएं गुलदार से भिड़ गई,और अपनी जान बचाई।
महिलाओं का साहस देखकर ग्रामीणों ने दिनों महिलाओं की हिम्मत की प्रशंसा की है।गुलदार भी वहां से भाग निकला।आए दिन गुलदार के हमले से ग्रामीण परेशान है,जबकि वन विभाग द्वारा पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ा जा रहा है।वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए जंगलों में खेतों के पास पिंजरे लगाए हुए हैं।