Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
यूपी के बिजनौर में खेत पर गन्ना छील रही दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला।अपने आप को घिरा देख महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार से मुकाबला किया।एक महिला ने हाथ में कसला और दूसरी महिला ने हाथ में गन्ना लेकर गुलदार से भिड़ गई,और गुलदार से अपनी जान बचाई

धामपुर थाना क्षेत्र के गांव कुंडीपुरा के खेत में दो महिलाएं गन्ना छील रही थी,उसी समय वहां पर गुलदार आ गया और गुलदार ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। जिसमें महिला घायल हो गई।लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोनों महिलाएं गुलदार से भिड़ गई,और अपनी जान बचाई।
