Report By-Vivek Dubey Etawah(UP)
यूपी के इटावा में एक अराजक तत्वों के द्वारा स्कूल मे पढ़ने वाली छात्रा को पीटे जाने और अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।बीच सड़क पर दोनों के बीच होने लगी कहासुनी।इटावा जिले से एक मामला सामने आया है। यहां पर एक अराजक तत्व एक छात्रा को पीटता हुआ दिखाई देता है और उसके साथ अभद्रता करता है।
इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती है और उसके खिलाफ कानूनी करवाई करती है। बताते चले कि मामला भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां गांधीनगर इलाके में एक लड़की के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि सड़क किनारे एक गली में कुछ लड़के खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी रास्ते से लड़कियों का ग्रुप सड़क से गुजरता है। इसी दौरान एक लड़की अपने सहेलियों के साथ में लड़कों के पास में रुक जाती है और लड़कों से लड़की की कुछ कहा सुनी होने लगती है। देखते-देखते एक लड़का अचानक से गुस्से में आ जाता है और लड़की को थप्पड़ मार देता है। जिसके बाद लड़की हंगामा करने लगती है तो आरोपी युवक मौके से भाग निकलते हैं।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाछात्रा के साथ हुई मारपीट के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि भरथना इलाके से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा गया है कि एक छात्रा के साथ एक अराजक तत्व मारपीट कर रहा है बाकी के उसके साथी भी मौके पर मौजूद है। इस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल भी की जा रही है।