• Sun. Jul 7th, 2024

UP-गाज़ियाबाद क्विज व्हिज 2023 में गाजियाबाद के आदित्य, आरुष और वीं गौरान्विका ने पाया पहला स्थान, किया जिले का नाम रोशन

यूपी के गाजियाबाद आई. टी. एस. मोहननगर, गाजियाबाद में दसवें क्विज-व्हिज 2023 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे गाजियाबाद के डी.एल.एफ. पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के आदित्य सिंह वल्दिया, आरुष गोयल एवं गौरान्विका अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में दिल्ली – एन.सी.आर क्षेत्र, गौतमबुद्ध नगर, बुलनशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सिकंदराबाद आदि जिलों और शहरों के दो सौ स्कूलों के 11वीं और 12वीं के 20 हजार छात्रों ने भाग लिया था।

ग्रैंड फिनाले में आई.आई.आई.टी. भोपाल के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, आई.टी.एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर.पी. चड्ढा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे। मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि आप सब इस देश का सुनहरा भविष्य हैं इसलिए मैं आशा करता हूँ कि कर्तव्य एवं अनुशासन के पथ पर चलते हुए आप सब भारत देश एवं हमारी संस्कृति को पूरी दुनिया में अनुसरणीय व अग्रणी बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे I
इस फाइनल प्रतियोगिता में डी.पी.एस., सैंट थॉमस, सैंट जेवियर, के एल इंटरनेशनल, छबीलदास कार्ल हूपर, डी.ए.वी., इंग्राहम इंस्टिट्यूट आदि स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है I दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में डी. एल. एफ. पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के आदित्य सिंह वल्दिया, आरुष गोयल एवं गौरान्विका अग्रवाल को प्रथम पुरुस्कार स्वरुप 31000/-, के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ के रुद्रांश शर्मा, अथर्व कुमार एवं प्रगुण पराशर को द्वितीय पुरुस्कार स्वरुप रु. 21000 /- और सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद के आर्यन, समर्थ शर्मा एवं अथर्व गुप्ता को तृतीय पुरुस्कार स्वरुप रु 11000 /-के चेक और प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए I इसके अलावा 5 विद्यालयों के छात्रों को सांत्वना पुरुस्कार स्वरुप रु 6000 /- के चेक , प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए बधाई दीI
इस अवसर पर आई.टी.एस मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (यू जी एवं आई.टी.) डॉ सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्या प्रो. नैंसी शर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रो. नूपुर सिद्ध, प्रो आदिल खान आदि उपस्थित रहें I

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *