Report By-Dhirendra Shukla Lucknow (UP)
यूपी के लखनऊ में ऐशबाग रामलीला मैदान से निकाली गई शोभायात्रा।1100 बाल स्वरूप श्री राम लाल का जगह-जगह हुआ स्वागत।जगह जगह पुष्य वर्षा व थाल सजाकर उतारी गई आरती।
हजारों की संख्या में शोभायात्रा में नागरिकों ने लिया हिस्सा।
अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जगह-जगह रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं। उसी के तर्ज में राजधानी लखनऊ में भी लोग राम मंच के माध्यम से झांकियां और शोभायात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करने के लिए समाजसेवी द्वारा कार्य किया जा रहा है।
22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर रामलाल को विराजमान करेंगे, इस खुशी को देखते हुए देश के कोने-कोने से लोग रामलाल के विराजमान होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद से रामलाल के भक्त अयोध्या में पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
रामभक्त निर्मल कुमार पांडे ने बताया की, प्रभु राम से जुड़ी हुई यादों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य हमने एक आसान तरीके से सोच है की शोभायात्रा के माध्यम से लोगों के घर-घर पहुंचकर प्रभु राम की यादें ताजा की जाए, ताकि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लोग घरों में अपने दीपावली के तर्ज में पूजा पाठ करें, इसी की अंदाज में हम लोग राजधानी के उन गलियों में पहुंचकर कार्य कर रहे हैं जहां लोग रामलाल को 22 जनवरी तक बिल्कुल भी भूल न सके साथ ही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लोग अयोध्या में पहुंचकर प्रभु राम की पूजा पाठ सहित दर्शन कर सके।