Report By-Waheed Ahmad Mahoba (UP)
यूपी के महोबा में प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात सुशील कुमार व प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा व चैयरमेन वैभव अरजरिया की मौजूदगी में लगभग तीन सैकड़ा बाइक चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण कर यातायात माह नवम्बर को सम्पन्न किया गया। नगर के रोडवेज बस स्टैंड प्रांगण में केंप लगाकर हेलमेट वितरण करते हुए यातायात प्रभारी सुशील कुमार व विधानसभा विस्तारक उज्जवल देवधर ने कहा कि यातायात नियमों के पालन करने के लिए सरकार हर तरह की व्यवस्था कर रही है, हमें नियम के साथ ही सावधानी से वाहन चलाना चाहिए। नवयुवकों को तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाना चाहिए। वहीं शिवशंकर सिंह ने कहा कि हेलमेट लगाने से हमारी व हमारे परिवार की सुरक्षा रहती है।
प्रशासन हर चीज में मुस्तैद है। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, तभी हम अच्छे नागरिक साबित होंगे। हेलमेट का वितरण प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा शिवशंकर सिंह के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें लगभग तीन सैकड़ा बाइक चालकों को उनके लाइसेंस देखकर निःशुल्क हेलमेट वितरण किए गए, और जिनके पास लाइसेंस नहीं थे, उन्हें हेलमेट नहीं दिए गए। वितरण कार्यक्रम का संचालन बृजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर एस आई महेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ कमलेश सक्सेना, मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, आकाश मिश्रा, राकेश भट्ट, सभासद महेंद्र यादव, राजा यादव, दुर्गेश सोनी, काशी अहिरवार, महेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।