Report By-Pawan Sharma ,Mathura UP
यूपी के मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान इलाहाबाद मामले सुर्खियों में छा जाने के बाद मथुरा में आज जुम्मे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई। ईदगाह परिसर में प्रवेश करने वालों पर प्रशासन की कड़ी शक्ति दिखाई दी। पुलिस प्रशासन के द्वारा आधार कार्ड देख कर ही प्रत्येक नवाजी को ईदगाह के अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं श्री कृष्ण जन्म स्थान शाही ईद का मामला सुर्खियों में होने से पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क नजर आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जन्म स्थान बादशाही ईदगाह के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी हैं।
वहीं वहीं जिन नमाजियों के पास आधार कार्ड नहीं था उनको वापस भेज दिया गया। वही जब मुस्लिम नेताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह सब आवश्यक है उन्होंने कहा कि कल जिस तरीके से फैसला आया है उसे मामला भी गर्म सकता है। हालांकि हम लोग इलाहाबाद कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। फिलहाल जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जब वहां लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा हो रही है पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट है कुछ लोग नहीं चाहते कि जो गंगा जमुना तहजीब है वह बनी रहे।