• Tue. Jul 2nd, 2024

UP-मिर्ज़ापुर में परिवार के 13 लोगो ने किया धर्म परिवर्तन, मुस्लिम से की सनातन में घर वापसी

यूपी के मिर्जापुर में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में भदोही के मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया. मुस्लिम परिवार ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की.मिर्जापुर भदोही के एक मुस्लिम परिवार के 13 लोगों ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया. नारियल, चुनरी, माला-फूल लेकर पहुंचे मुस्लिम परिवार ने मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से दर्शन पूजन किया. हवन कुंड में आहुति दी.इसके बाद माथे पर तिलक और गले में चुनरी धारण कर पुनः अपने घर रवाना हो गए. भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सभी लोगों का माल्यापर्ण कर स्वागत भी किया।

मां विंध्यवासिनी को साक्षी मानकर अपनाया हिंदू धर्मभदोही के चौरी थाना क्षेत्र से लगभग 13 की संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे अपने निजी साधन से मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचे. वहां से पैदल हाथों में नारियल, चुनरी, माला-फूल लेकर मंदिर प्रांगण में दाखिल हुए. सभी ने विधिविधान पूर्वक दर्शन-पूजन कर हवन कुंड में आहुति दी. इसके बाद त्रिकोण परिक्रमा पथ पर विराजमान महाकाली और अष्टभुजा पहाड़ी स्थित मां अष्टभुजी देवी के भी दर्शन किए. दर्शन पूजन कर सभी माथे पर चंदन, गले में चुनरी धारण कर अपने घर रवाना हो गए.।सनातन पद्धति से जीवन जीने का लिया संकल्पजानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने हिूंदू धर्म अपनाया है उसमें कैश, आरिफ,कल्लो,अमन,बैबी, सलीम, अजीज, मजीद, गुनी, रईस, गुड्डू और सलीम के नाम शामिल हैं. सभी ने जीवनभर सनातन पद्धति पर चलने का प्रण लिया. कहा कि सनातन सबसे पवित्र धर्म है. इसका हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. हालांकि सभी धर्म परिवर्तन पर कुछ भी कहने से बचते भी नजर आए. वहीं सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि हमने कुछ लोगों का स्वागत किया है. विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो डाली है. साथ ही लिखा है कि कुछ विशेष भाइयों, बहनों और बच्चों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया.यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है.

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *