Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur(UP)
मिर्ज़ापुर विंध्याचल में बन रहे कॉरिडोर के बाद बड़ी विदेशी दर्शनार्थियों कि माँ विंध्यवासनी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सैलानियों की संख्या। दर्जन भर विदेशी दर्शनार्थियों ने किया माँ विंध्यवासनी का दर्शन पूजन।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में स्थित प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी मंदिर में बन रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के बाद विदेशी दर्शनार्थियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।बड़ी संख्या में विदेशी दर्शनार्थी वाराणसी से चल कर विंध्याचल पहुच रहे है।
सैलानियों के साथ आये स्थानीय दिवाकर मिश्रा ने बताया कि 15 सदस्यीय विदेशी सैलानी का यह समूह वाराणसी आया है कॉरिडोर बनने के बाद विंध्याचल आया यह विदेशी सैनानियों का दूसरा समूह है।इससे पहले भी सैलानी यहां पर आ चुके है।वही दर्शन पूजन के बाद स्लोवाकिया से आयी जैस्मिना का कहना था।कि यहां पर आ कर बहुत अच्छा लगा।