Report By-Kausar Alam Noida (UP)
यूपी के ग्रेटर नोएडा, मैसर्स- मानी ताऊ इक्यूपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 22, उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा पर पुलिस चौकी प्रभारी सूरजपुर की उपस्थिति में कम्पनी के गुडो/ ठेकेदारों ने कर्मचारीयों और सीटू जिलध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा के ऊपर किया जानलेवा हमला किया था।
विरोध में कर्मचारियों ने जहां कम्पनी में हड़ताल कर घेराव कर रखा है। जो रात दिन जारी है।वहीं पुलिस की मौजूदगी में कंपनी के भाड़े के गड़ो द्वारा मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हमले से गुस्सा आए मजदूरों ने आज पुलिस कमिश्नरी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिसमें भारी संख्या में जनपद के मजदूर किसानों महिलाओं ने हिस्सा ले रहे हैं।