• Tue. Jul 22nd, 2025

UP-नोएडा में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों में लाभार्थियों का ई-लॉटरी के माध्यम से हुआ चयन

यूपी के नोएडा में उत्तर प्रदेश शासन की व्यवस्था अनुसार₹10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों जैसे कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थरेसिंग फ्लोर व स्मॉल गोदाम इत्यादि के लाभार्थियों का चयन करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लॉटरी संपन्न हुई, जिसमें कृषि यंत्रीकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन एवं तिलहन योजना के अंतर्गत जनपद में कल्टीवेटर के 4 लक्ष्य, रोटावेटर के 27, कस्टम हायरिंग के 4, चेप कटर के 4, लेटर एंड लेवलर के 5, हैरो के 2, स्मॉल गोदाम के 2, सीड ड्रिल 2 तथा ब्रश कटर के 2 लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया।

  उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 239 कृषकों ने ऑनलाइन आवेदन किया, जिसके सापेक्ष 52 लाभार्थी चयनित हुए। ई-लॉटरी में काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे एवं सभी किसान इस तरह की पारदर्शी प्रक्रिया से संतुष्ट रहें।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन मंगल, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, लीड बैंक प्रबंधक विदुर भल्ला व अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं योजनाओं में आवेदन करने वाले कृषकगण उपस्थित रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *