Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi (UP)
यूपी के सुल्तानपुर में पिता-पुत्री को एकसाथ मिली सफलता का श्रेय अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है और अब हर कोई इस काबिलियत की तारीफ कर रहा है.ख्वाइशों से नहीं गिरते फूल झोली में अपनी कर्म की साख को खुद ही हिलाना पड़ता है. अंधेरे को कोसने से कुछ नहीं होगा अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना पड़ता है.कुछ ऐसी ही कहानी है एक पिता और उसकी होनहार बेटी की. जी हां रिटायर्ड फौजी और उसकी बेटी अब एक साथ राजस्व विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. दोनों का लेखपाल पद पर चयन हुआ है. वहीं पिता-पुत्री को एक साथ मिली सफलता का श्रेय अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है और अब हर कोई इस काबिलियत की तारीफ कर रहा है दरअसल, जनपद में एक परिवार सुर्खियों में है, दरअसल, घर में पिता और बेटी का एक साथ लेखपाल की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. जिले के बल्दीराय तहसील अंतर्गत उमरा पूरे जवाहर तिवारी गांव के रहने वाले रविंद्र त्रिपाठी 52 साल के है. वहीं उनके के साथ-साथ इस सफलता प्राप्त करने वाली उनकी बेटी प्रिया त्रिपाठी 20 वर्ष की है. पिता ने 5 जनवरी 1991 में बतौर सुबेदार पर आर्मी ज्वाइन कर 31 जनवरी तक देश की सेवा की. वहीं उनकी होनहार बेटी प्रिया ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएससी डीएड की पढ़ाई पूरी की है. आपको बता दें कि पिता पुत्री ने वर्ष 20-21 में एक साथ लेखपाल पद के लिए आवेदन किया था.