Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi (UP)
यूपी के सुल्तानपुर में पिता-पुत्री को एकसाथ मिली सफलता का श्रेय अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है और अब हर कोई इस काबिलियत की तारीफ कर रहा है.ख्वाइशों से नहीं गिरते फूल झोली में अपनी कर्म की साख को खुद ही हिलाना पड़ता है. अंधेरे को कोसने से कुछ नहीं होगा अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना पड़ता है.कुछ ऐसी ही कहानी है एक पिता और उसकी होनहार बेटी की. जी हां रिटायर्ड फौजी और उसकी बेटी अब एक साथ राजस्व विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. दोनों का लेखपाल पद पर चयन हुआ है. वहीं पिता-पुत्री को एक साथ मिली सफलता का श्रेय अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है और अब हर कोई इस काबिलियत की तारीफ कर रहा है