नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र अंतर्गत बहलोलपुर चौकी इलाके में रविवार को माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब शिव मंदिर परिसर में खंडित मूर्तियां मिलीं। सुबह होते ही घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखने को मिली और माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस बल को तुरंत तैनात किया गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी। फिलहाल, पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना ने ग्रामीणों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।