• Thu. Oct 23rd, 2025

गुरुग्राम: फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ 

गुरुग्राम। विधायक मुकेश शर्मा ने अपने संकल्प जगमग गुरुग्राम को आगे बढ़ाते हुए फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ शनिवार से किया। योजना के तहत राजीव चौक से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक और महाराजा अग्रसेन चौक से न्यू रेलवे रोड तक आकर्षक फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी।
फैंसी लाइटों को बाबा खाटू श्याम के तीन बाण को समर्पित किया गया है। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह लाइटें शहरवासियों को सुरक्षा और सौंदर्य का अहसास कराएंगी। उन्होंने इसे आधुनिक गुरुग्राम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस योजना से न केवल शहर की सड़कों को रोशन करेगी, बल्कि गुरुग्राम की खूबसूरती और भी बढ़ाएगी। इसमें खास बात यह रही कि लगाई जा रही फैंसी लाइटों को बाबा खाटू श्याम के तीन बाण को समर्पित किया गया है। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि तीन बाण आस्था, प्रेरणा और आशीर्वाद का प्रतीक हैं और इन्हीं मूल्यों के साथ गुरुग्राम को नई दिशा देने का संकल्प लिया गया है। फैंसी लाइटों के लगने से जहां रात के समय सड़कों पर बेहतर रोशनी उपलब्ध होगी, वहीं अपराधों पर भी अंकुश लगेगा।

व्यापारी वर्ग ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बाजारों और सड़कों पर रौनक बढ़ेगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारा संकल्प है कि गुरुग्राम को आधुनिक और सुरक्षित शहर बनाया जाए। आने वाले समय में और भी कई प्रमुख सड़कों व क्षेत्रों में अत्याधुनिक फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *