नोएडा के सेक्टर 44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट में IT की टीम ने दबिश दी है. RED TAPE के अधिकारी और कर्मचारियों के यहां सुबह से इनकम टैक्स की रेड चल रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में सुबह से रेड चल रही है. कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की है. नोएडा में सुबह से ही छापेमारी चल रही है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में छापा
गुरुवार को सुबह सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर पहुंची. यहां पर RED TAPE के अधिकारी और कर्मचारियों के ठिकानों पर टीम पहुंची और कागजात और दस्तावेज समेत डिजिटल दस्तावेज खंगाल रही है. इस छापेमारी में कई टीम एक साथ काम कर रही है.