• Mon. Jan 20th, 2025

IND vs AUS: इरफान पठान ने हार के बाद विराट कोहली की टीम भूमिका पर सवाल उठाए

Report By : ICN Network
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 1-3 से हार के बाद विराट कोहली की आलोचना की है। पठान का मानना है कि अब समय आ गया है जब भारतीय टीम प्रबंधन को कोहली की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली की फॉर्म कमजोर रही और उन्होंने पांच मैचों में 190 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था।

पठान ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी तकनीकी खामियों को सुधारने के लिए कोई मेहनत नहीं की और ना ही घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों से परेशान दिखे और इस सीरीज में आठ बार इसी वजह से आउट हुए। पठान ने कहा, “कोहली ने एक दशक से ज्यादा समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। इस समय में, उनके प्रदर्शन का औसत भी लगातार गिरता गया है। पिछले पांच सालों में उनका औसत 30 से कम रहा है। ऐसे सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं होने चाहिए।”

पठान ने यह भी सुझाव दिया कि भारतीय क्रिकेट को ‘सुपरस्टार कल्चर’ को खत्म कर ‘टीम कल्चर’ पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह टीम के बारे में है, व्यक्तियों के बारे में नहीं। कोहली ने भारत के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन वह लगातार एक ही गलती कर रहे हैं और उस तकनीकी समस्या को सुधारने की कोशिश नहीं कर रहे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोहली सुधार करने के लिए सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज से सलाह लेने में समय नहीं लगा सकते, तो यह चिंता का विषय है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *