• Mon. Aug 4th, 2025

IND vs ENG 5th Test Day 5: क्या बारिश बनेगी भारत की ढाल? लंदन में पांचवें दिन का मौसम तय करेगा सीरीज का भाग्य!

लंदन का मौसम बिगाड़ न दे भारत का खेललंदन का मौसम बिगाड़ न दे भारत का खेल
IND vs ENG 5th Test Day 5: क्या बारिश बनेगी भारत की ढाल? लंदन में पांचवें दिन का मौसम तय करेगा सीरीज का भाग्य!भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चल रहे पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच का नतीजा अब मौसम के रहमोकरम पर टिका है। इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रनों की दरकार है, जबकि भारत को चाहिए चार कीमती विकेट। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों की नजरें लंदन के आसमान पर टिकी हैं। अगर भारत इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम कर लेता है, तो वह सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाने में कामयाब हो जाएगा।

लंदन का मौसम: क्या होगा खेल का मिजाज? 

4 अगस्त, सोमवार को होने वाले पांचवें दिन का खेल मौसम की भेंट चढ़ सकता है। एक्यूवेदर की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, लंदन में दिनभर बादल मंडराएंगे और दोपहर में बारिश की संभावना 60% तक है। हालांकि, सुबह का सत्र बिना किसी रुकावट के खेला जा सकता है। चौथे दिन के अंतिम सत्र में खराब रोशनी ने पहले ही खेल को रोक दिया था, जब इंग्लैंड 339/6 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में था।

इंग्लैंड की जीत करीब, भारत को चाहिए चमत्कार 

जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) की शानदार शतकीय साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर ला दिया था। लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जुझारू गेंदबाजी ने भारत को उम्मीद की किरण दिखाई। सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट ड्रॉ होने पर भी इंग्लैंड के नाम चला जाएगा। ऐसे में भारत को हर हाल में जीत की जरूरत है ताकि सीरीज को बराबरी पर लाया जा सके। लेकिन इंग्लैंड की जीत बस कुछ कदम दूर है, और भारत को गेंदबाजों से करिश्माई प्रदर्शन की दरकार है।

बारिश बनेगी भारत की सहारा या इंग्लैंड की राह आसान? 

पांचवें दिन अगर दोपहर से पहले बारिश दस्तक दे देती है या खेल लंबे समय तक रुका, तो भारत को अतिरिक्त समय मिल सकता है, जिसमें वे बचे हुए विकेट चटका सकते हैं। लेकिन अगर मौसम साफ रहा और इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में ही 35 रन पूरे कर लिए, तो भारत को एक और टेस्ट सीरीज गंवाने का दंश झेलना पड़ सकता है। क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक अंत के लिए बेकरार हैं, क्योंकि ओवल की पिच पर अब हर गेंद और हर रन कहानी बदल सकता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *