• Wed. Jan 28th, 2026

IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शमी के कारण टीम इंडिया पर मंडराए संकट के बादल

ByIcndesk

Jan 8, 2024
Report By : Himanshu Garg (Sports)

इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया पर भारी संकट के बादल मंडराने वाले हैं। क्योंकि अपनी तेज गेंदबाजी से पिच पर बैटमैन के पसीने छुड़ाने वाले स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। जिसे देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सभी मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि शमी इस सीरीज के सभी मैचों से बाहर हो सके है।

शमी को फिट होने में लगेगा वक्त
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, शमी को फिट होने में ज्यादा वक्त लगेगा। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से मोहम्मद शमी को आराम देने का दावा किया गया था। लेकिन बाद में यह जानकारी सामने आई कि मोहम्मद शमी ने चोट के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। हालांकि चोटिल होने के बावजूद वर्ल्ड कप में शमी ने गेंद से कहर बरपाया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे शमी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शमी ने अभी तक गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है और उन्हें अपना फिटनेस साबित करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना होगा। जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि पहले दो मैचों से तो शमी बाहर ही रहने वाले हैं।

By Icndesk