• Mon. Aug 11th, 2025

नोएडा: पेंशन धारकों की अनदेखी के खिलाफ जिला मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर पर अनिश्चितकालीन धरना

ग्रेटर नोएडा।सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी. कुशवाहा के निर्देशन में तथा जिला अध्यक्ष सतेंद्र चौहान के नेतृत्व में आठवें वेतन आयोग में पेंशन धारकों की उपेक्षा, मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी और अधिकारों के हनन के विरोध में 15 जुलाई से जिला मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की गई।धरने को वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत प्रत्याशी और युवा नेता अमरीश चौहान ने मौके पर पहुंचकर पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा, “सेवानिवृत्त कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं। उनकी मांगों की अनदेखी किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं मानी जा सकती। मैं उनके साथ खड़ा हूं और रहूंगा।”इस जनआंदोलन को भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के सुनील भाटी डेयरी स्कैनर, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रांत भाटी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षिता शर्मा, शैलेंद्र सिंह, नेहा सिंह, रामअवतार सोलंकी, यामिन सैफी, दीपक गोयल, अवधेश राणा, शिक्षण संघ तथा अन्य सामाजिक संगठनों का भी नैतिक सार्वजनिक समर्थन प्राप्त हुआ।बाद में जिलाधिकारी प्रतिनिधि से वार्ता के उपरांत पेंशन धारकों की प्रमुख मांगों पर विचार एवं आश्वासन दिए जाने के बाद यह धरना फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि, आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *