• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस बच्चों, सुरक्षाकर्मियों व स्टाफ को किया गया सम्मानित

सेंचुरी अपार्टमेंट, में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस बच्चों, सुरक्षाकर्मियों व स्टाफ को किया गया सम्मानित


सेंचुरी अपार्टमेंट, सेक्टर 100 की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) ने आज बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला शक्ति थीम आधारित आज के स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती सिया सिंह के द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर सोसायटी के बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए।
इसके साथ ही 10वीं 12वीं कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में AOA की ओर से सोसायटी में कार्यरत स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। यह पहल उनके समर्पण और सेवा भावना के प्रति आभार प्रकट करने के उद्देश्य से की गई।

AOA पदाधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। सभी ने एक स्वर में देश की प्रगति और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम” और देशभक्ति नारों के साथ हुआ। पूरे अपार्टमेंट परिसर में देशभक्ति का उल्लास छा गया।
RWA अध्यक्ष पवन यादव ने बताया इस अवसर पर सभी पदाधिकारी और भारी संख्या में बुजुर्ग बच्चे महिलाएं और निवासी हल्के बारिश के मौसम में भी देशभक्ति के तरानों में डूबे रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )