• Mon. Aug 18th, 2025

भारत की पहली कार फेरी ट्रेन: अब सिर्फ 12 घंटे में कार समेत कीजिए मुंबई से गोवा की यात्रा

Report By : ICN Network

मुंबई से गोवा तक की यात्रा अब और भी आरामदायक और सुविधाजनक होने जा रही है। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) भारत में पहली बार कार फेरी ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है, जिससे यात्री अपनी कार के साथ ट्रेन से गोवा जा सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत गणेश चतुर्थी के आसपास की जाएगी, जिससे त्योहार के समय लोगों को यात्रा में बड़ी राहत मिल सके।

अब तक मुंबई या पुणे से गोवा सड़क मार्ग से जाने में करीब 20 से 22 घंटे लगते थे। रास्ते में ट्रैफिक और संकरे, घुमावदार रास्तों के कारण यह सफर काफी थकाऊ हो जाता था। लेकिन इस नई ट्रेन सेवा से यह दूरी सिर्फ 12 घंटे में तय की जा सकेगी, जिससे यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि सफर भी कहीं अधिक सुरक्षित और आरामदायक बन जाएगा। यह सेवा खासतौर पर छुट्टियों और त्योहारों के दौरान गोवा जाने वालों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।

इस ट्रेन में यात्रियों को अपनी कारों के साथ सफर करने का अवसर मिलेगा। हालांकि यात्रा के दौरान उन्हें कार में नहीं बैठना होगा; वे पास के यात्री कोचों में सफर करेंगे। ट्रेन शाम 5 बजे महाराष्ट्र के कोलाड स्टेशन से रवाना होगी और सुबह 5 बजे गोवा के वर्ना स्टेशन पहुंचेगी। कार को ट्रेन में लोड करने के लिए यात्रियों को दोपहर 2 बजे तक स्टेशन पहुंचना होगा। इस सेवा का संचालन तभी किया जाएगा जब न्यूनतम 16 कारों की बुकिंग हो चुकी हो।

यह पहल पर्यावरण के लिहाज़ से भी काफी अहम मानी जा रही है। इससे ईंधन की खपत और प्रदूषण दोनों में कमी आएगी, साथ ही कार पूलिंग जैसी आदतों को भी बढ़ावा मिलेगा। परिवार अब लंबी दूरी की यात्रा को भी सुरक्षित ढंग से कर सकेंगे, बिना वाहन चलाने की थकावट के।

यह भारत में अपनी तरह की पहली कार फेरी ट्रेन होगी, जो यात्रियों को रेल यात्रा के सुकून और अपनी कार को मंज़िल तक साथ ले जाने की सुविधा एक साथ देगी। यह न केवल एक तकनीकी नवाचार है, बल्कि एक नई यात्रा संस्कृति की शुरुआत भी है। इससे लोगों के गोवा पहुंचने के तरीके में बड़ा बदलाव आने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि यह सेवा अन्य रूट्स पर भी अपनाई जाएगी।

टिकट और किराए की बात करें तो 3AC कोच में सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति ₹935 का किराया रखा गया है जबकि सेकंड सीटिंग के लिए ₹190 प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। हर कार के साथ अधिकतम तीन यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी, जिनमें से दो यात्री 3AC कोच में और एक SLR कोच में सफर करेगा। कार को ट्रेन में एक बार ले जाने का खर्च ₹7,875 होगा।

इस नई सेवा से यात्रियों को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि उनकी यात्रा का अनुभव भी पूरी तरह बदल जाएगा। गोवा की ओर यह रेल यात्रा अब पहले से कहीं ज्यादा सुगम, सुरक्षित और यादगार होने वाली है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *