दिल्ली में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत 0-1 से पीछे था। फिर कोलकाता और चेन्नई में जीत हासिल की और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। आखिरी दो मैच ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया 2001:
मुंबई में 10 विकेट से हार के बाद भारत ने कोलकाता का ऐतिहासिक टेस्ट और चेन्नई का रोमांचक मैच जीतकर 2-1 से सीरीज जीती। दक्षिण अफ्रीका 2009-10:
पहले टेस्ट में नागपुर में पारी की हार मिली। लेकिन कोलकाता में वापसी कर मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर रही। ऑस्ट्रेलिया 2016-17:
पुणे टेस्ट में 333 रन की हार। इसके बाद भारत ने बेंगलुरु और धर्मशाला में जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड 2020-21:
चेन्नई में 227 रन से हारे, पर बाद में लगातार तीन जीत के साथ 3-1 से सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड 2023-24:
हैदराबाद में मिली हार के बाद भारत ने वाइजैक, राजकोट, रांची और धर्मशाला में जीत हासिल कर 4-1 से सीरीज जीती। पहली बार किसी टीम ने 5 टेस्ट की सीरीज 4-1 से जीती जब उसने पहला मैच हारा था। 1972 से अब तक घरेलू मैदान पर भारत पहले टेस्ट में हार के बाद 5 बार सीरीज जीता, 1 बार ड्रॉ किया, जबकि 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप ही एकमात्र अपवाद रहा।

