• Sat. Nov 22nd, 2025

पहला टेस्ट हारने के बाद कितनी बार भारत ने पलटवार किया? जानें कब-कब बचाई और जीती घरेलू टेस्ट सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी। कोलकाता टेस्ट में 124 रन का मामूली लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 93 पर सिमट गई। लगातार दूसरी बार घरेलू मैदान पर मिली हार ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या टीम इंडिया अब पहले जैसी अजेय नहीं रही? पिछले साल गौतम गंभीर की कोचिंग में न्यूजीलैंड ने भारत को घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

इसी वजह से फैंस के मन में बड़ा सवाल है—क्या भारत इस सीरीज में वापसी कर पाएगा?

पिछले 50 वर्षों में भारत सात बार ऐसी स्थिति में रहा है जब उसने घरेलू टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारा। इन सात में से छह बार टीम इंडिया ने शानदार वापसी की—पांच बार सीरीज जीती और एक बार ड्रॉ कराई। सिर्फ 2024 में न्यूजीलैंड ही वह टीम रही जिसने पहला मैच हारने पर भारत को सीरीज भी हराई।

कब-कब सीरीज बचाने में सफल रहा भारत?

इंग्लैंड 1972-73:
दिल्ली में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत 0-1 से पीछे था। फिर कोलकाता और चेन्नई में जीत हासिल की और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। आखिरी दो मैच ड्रॉ रहे।

ऑस्ट्रेलिया 2001:
मुंबई में 10 विकेट से हार के बाद भारत ने कोलकाता का ऐतिहासिक टेस्ट और चेन्नई का रोमांचक मैच जीतकर 2-1 से सीरीज जीती।

दक्षिण अफ्रीका 2009-10:
पहले टेस्ट में नागपुर में पारी की हार मिली। लेकिन कोलकाता में वापसी कर मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर रही।

ऑस्ट्रेलिया 2016-17:
पुणे टेस्ट में 333 रन की हार। इसके बाद भारत ने बेंगलुरु और धर्मशाला में जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

इंग्लैंड 2020-21:
चेन्नई में 227 रन से हारे, पर बाद में लगातार तीन जीत के साथ 3-1 से सीरीज अपने नाम की।

इंग्लैंड 2023-24:
हैदराबाद में मिली हार के बाद भारत ने वाइजैक, राजकोट, रांची और धर्मशाला में जीत हासिल कर 4-1 से सीरीज जीती। पहली बार किसी टीम ने 5 टेस्ट की सीरीज 4-1 से जीती जब उसने पहला मैच हारा था।

1972 से अब तक घरेलू मैदान पर भारत पहले टेस्ट में हार के बाद 5 बार सीरीज जीता, 1 बार ड्रॉ किया, जबकि 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप ही एकमात्र अपवाद रहा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *