• Fri. Oct 3rd, 2025

Indigo Flight Bomb Threat: मुंबई-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट पर बम का साया, धमकी से हड़कंप, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी का ऐलान

indigo flightindigo flight
Indigo Flight Bomb Threat: मुंबई से दिल्ली की ओर चढ़ी इंडिगो की फ्लाइट 6E 762 पर मंगलवार (30 सितंबर 2025) को अचानक बम से उड़ाने की भयानक धमकी ने सबको सांसें थाम लीं। सुबह करीब 8 बजे के आसपास यह खौफनाक खबर मिलते ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट बजा दिया गया। सुरक्षा के पायदान चढ़ते हुए फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई, और विमान की लैंडिंग के दौरान हर सुरक्षा कवच को चाक-चौबंद कर लिया गया। सौभाग्य से, गहन जांच में कोई खतरनाक चीज नजर नहीं आई, जिससे यात्रियों की जान पर कोई संकट न आया।

इस फ्लाइट में सवार करीब 200 मुसाफिरों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई थीं। धमकी की सूचना पाते ही एयरपोर्ट पर हड़बड़ी मच गई, और सुरक्षा दलों ने तुरंत किलेबंदी शुरू कर दी। विमान सुबह 7:53 बजे सुरक्षित उतरा, लेकिन जांच में पता चला कि यह धमकी ‘नॉन-स्पेसिफिक’ थी—यानी कोई ठोस खतरे का इशारा नहीं, बल्कि एक अस्पष्ट चेतावनी। फिर भी, किसी लापरवाही का कोई मौका न छोड़ते हुए, एजेंसियों ने पूरे प्रोटोकॉल को अक्षरशः निभाया, ताकि हवा में उड़ता कोई संदेह भी न रहे।

लैंडिंग के बाद सघन तलाशी: यात्रियों का सामान छाना गया

जैसे ही विमान के पहिए जमीन पर लगे, यात्रियों को सावधानी से उतारा गया और पूरे विमान की छानबीन शुरू हो गई। हर कोने को उलट-पुलट किया गया, यात्रियों के बैग-बक्सों की बारीकी से पड़ताल हुई। एयरपोर्ट पर सुरक्षा का पहरा इतना सख्त था कि जांच पूरी होने तक कोई चूक न हो सके। यह सब कुछ यात्रियों की अमूल्य जिंदगियों की रक्षा के लिए था, और आखिरकार सब कुछ सामान्य साबित हुआ।

इंडिगो का बयान: सुरक्षा पहले, यात्री हमारी प्राथमिकता

इंडिगो के प्रवक्ता ने इस हादसे पर सफाई देते हुए कहा, “मुंबई से दिल्ली की उड़ान 6E 762 पर सुरक्षा का खतरा नजर आया। हमने तुरंत तय प्रक्रिया के तहत अधिकारियों को सूचना दी और हर जरूरी जांच में उनका पूरा साथ दिया। यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए हमने पानी-खाने की व्यवस्था की, लगातार अपडेट दिए, और उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा। हमारी कंपनी के लिए हमेशा ही यात्रियों, पायलटों और विमान की हिफाजत सबसे ऊपर है।”

यह घटना एक बार फिर हवाई यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, लेकिन तेज कार्रवाई ने साबित कर दिया कि सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *